Diksha App Registration - दीक्षा ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना (How to Register in Diksha App) Full Tutorial in Hindi. Diksha App Registration Link.
शिक्षकों के लिए शुरू किया गया
NISTHA: National Initiative for School Heads' and Teachers' Holistic
Advancement, प्रशिक्षण MHRD भारत सरकार की एक अनूठी पहल है। इसके माध्यम
से Integrated Teacher Training प्रोग्राम डेवलप किया गया है जिससे
कि स्कूल एजुकेशन के क्वालिटी को इम्प्रूव किया जा सके। और, यह ट्रेनिंग Diksha
App एवं Portal के जरिये संचालित किया जा रहा है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं कि दीक्षा ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करे? How to Register in Diksha App in
Hindi?
क्योंकि दीक्षा ही एक ऐसा App है जहाँ से Nishtha Online ट्रेनिंग प्राप्त किया जा सकता है।
Diksha App Registration-
दीक्षा App रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन
में Diksha App Install कर लें। दीक्षा App रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ
दिया गया है, जिस पर क्लिक कर आप Playstore से यह APP इनस्टॉल कर सकते हैं। अथवा
आप सीधे अपने मोबाइल में Playstore खोलें और DIKSHA - Platform for School Education
सर्च कर इनस्टॉल कर लें।
Diksha App Registration Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&hl=en_IN
App इनस्टॉल करने के बाद नीचे बतलाये गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें -
- अपने मोबाइल में Diksha App open करे।
- अपने मनपसंद भाषा का चयन करे - Hindi या English या अन्य और जारी रखें बटन दबाये।
- अब Teacher/शिक्षक सेलेक्ट करें।
- अपने बोर्ड का चुनाव करे - उदहारण के लिए - State Bihar एवं दाखिल करे बटन दबाये।
- अब माध्यम चुने - Hindi / English / Other जो आप चुनना चाहे और दाखिल करे बटन दबाये।
- अब कक्षा का चुनाव करे - आप जिस भी कक्षा से संबंधित हैं। और दाखिल करे बटन दबाये।
- अब तक आपका Self - Enrolment का कार्य पूर्ण हो गया है। अब आप स्क्रीन पर X (Close) चयन करे या सबसे नीचे "पाठ्यपुस्तक चुनकर शुरुआत कीजिए" ऑप्शन पर क्लिक कर Dashboard पर जाएँ।
- Dashboard में नीचे दाएँ कोने में Profile (प्रोफाइल) पर क्लिक करें।
- अब प्रोफाइल विवरण पेज खुलेगा जिसमें नीचे जाने पर "लॉग इन करे" बटन पर क्लिक करें।
- अब Log In पेज खुलेगा। यहाँ पर "Register Here" लिंक पर क्लिक करें।
- अब Registration पेज खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना जन्म तिथि के वर्ष का चयन करें।
- फिर अपना सही-सही पूरा नाम दर्ज करें। फिर Mobile Number या Email Address का ऑप्शन चुनें। OTP इसी मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त होगा।
- अगले कॉलम में Password बनाये। Password कम-से-कम 8 अंक का होना चाहिए जिसमें कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, कोई सिंबल, और अंक होने चाहिए। उदहारण - Lhin@12345 इस प्रकार का पासवर्ड नहीं बनाने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा।
- पुनः अगले कॉलम में वही पासवर्ड डालकर कन्फर्म करें।
- अब "I understand and accept DIKSHA Terms of use" को टिक करें।
- अब Register बटन हाईलाइट हो जायेगा , इसपर क्लिक करे। (कभी-कभी Captcha Verification भी हो सकता है)
- Register बटन पर क्लिक करते ही OTP मांगेगा। आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP प्राप्त हुआ होगा। दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करे और Submit कर दें।
- अब आपका रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूर्ण हो गया है। आप स्वतः ही Log In पेज पर आ जायेंगे।
- लॉगइन पेज पर दिए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर या ईमेल ID डालें एवं Password डालें (जो पासवर्ड आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया था) और "LOGIN" बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन होने के बाद Dashboard खुलेगा।
- पुनः Dashboard के नीचे दाहिने कोने में प्रोफाइल (Profile) पर क्लिक करें।
- आपकी DIKSHA ID दिखेगी। इस पेज पर "विवरण दाखिल करें" ऑप्शन का चयन करें।
- Teacher का चयन करें
- अपना State चयन करें।
- आपका विवरण खुलेगा जहाँ Mobile / Email जो आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया होगा स्वतः भरा हुआ दिखाई देगा। अगर दोनों में कोई खली रहे तो सही जानकारी डालकर OTP वेरीफाई कर लें। यहाँ मोबाइल नंबर वेरीफाई होना अत्यावश्यक है।
- अगले कॉलम में विद्यालय या संस्था का नाम दर्ज करें।
- अपने विद्यालय का UDISE Code दर्ज करें।
- अगला कॉलम "राज्य/बोर्ड/संस्था द्वारा अनुरोध किया गया ID" में ID ज्ञात हो तो डालें अथवा ज्ञात न हो तो अपने UDISE Code में शिक्षक उपस्थिति पंजी का वरीयता क्रम दो अंकों में (जैसे- 01, 02, 03 ........ 09, 10, 11, 12 जो लागु हो) जोड़कर यूनिक ID बना सकते हैं। (उदहारण - 10200305002 + 03 = 1020030500203 यूनिक ID)
- आगे "मैं DIKSHA के एडमिन के साथ इन विवरणों को साझा करने के लिए सहमत हूँ" वाले चेक बॉक्स में टिक कर "दाखिल करें" बटन को दबायें।
- Hurrah ! आपका Diksha App Par Registration पूर्ण हो चूका है। अब आप Schedule के अनुसार Course करने के लिए तैयार हैं।
Conclusion:
उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को आप यदि क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करते हैं तो आपका
दीक्षा पर रिजिस्ट्रेशन पूर्ण माना जायेगा। इसके अतिरिक्त भी आपको यदि कोई
समस्या आ रही हो तो अपने ब्लॉक के बी आर पी से तक़नीकी सहायता हेतु संपर्क
कर समाधान पा सकते हैं।
आप अपनी समस्या हमें नीचे कमेंट में भी लिख सकते हैं। हम आपकी समस्याओं का
समाधान करने की भरसक प्रयास करेंगे।
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद
Diksha app registration kaise kare अथवा
Diksha app login kaise kare वाली समस्या का 100% समाधान हो चुका
होगा।
इस आर्टिकल को अपने अन्य शिक्षक साथियों के साथ Share अवश्य करें।
Mahadev prasad sharma @123
जवाब देंहटाएं