उच्च शिक्षा के लिए Post Matric Scholarship अलग से दी जाती है जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने MahaDBT पोर्टल का अलग से निर्माण किया है l
Tribal Development Department Maharashtra के द्वारा Schedule Tribe विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की उपलब्धता हेतु online application form भरने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है l इसके लिए swayam.mahaonline.gov.in पोर्टल बनाया गया है जिसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है l इस लेख में हम आपको आदिवासी विकास विभाग (Tribal Development Department) के इस पोर्टल पर क्या-क्या सुविधाएँ मिलती है और आप उस पर हॉस्टल के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं की सभी जानकारी आसान शब्दों में देने जा रहे हैं l
Swayam Mahaonline पर उपलब्ध विभिन्न सेवाएँ एवं फॉर्म-
Tribal Development Department Maharashtra के swayam mahaonline वेबसाइट पर निम्न चार प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध है जिसके लिए online application form भरा जा सकता है l
- होस्टल आवास के लिए आवेदन (Application for Hostel accommodation)
- होस्टल आवास के रिन्यूअल के लिए आवेदन (Renewal of Hostel Accommodation)
- पंडित दीनदयाल स्वयं योजना के लिए आवेदन (Application for Pandit Din Dayal Swayam Yojana)
- पंडित दीनदयाल स्वयं योजना का रिन्यूअल के लिए आवेदन (Renewal of Pandit Din Dayal Swayam Yojana)
Read Also- SWAYAM का फुल फॉर्म क्या होता है?
Maharashtra Tribal Development Hostel Admission 2019-20
महाराष्ट्र के अन्दर आदिवासी विद्यार्थी जो आठवीं कक्षा या उससे ऊपर की शिक्षा के लिए स्कूलों में नामांकित हैं या नामांकन लेना चाहते हैं तो वैसे विद्यार्थी सत्र 2019-20 के लिए हॉस्टल में रहने के लिए आवेदन कर सकते हैं l सरकार उनके लिए हॉस्टल फैसिलिटी उपलब्ध करा रही है l जो विद्यार्थी पहले से ही इस फैसिलिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं वे रिन्यूअल के लिए अथवा नए विद्यार्थी प्रथम बार हॉस्टल सुविधा के लिए निचे बताये गए प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हैं l
Swayam Mahaonline पर नए hostel accommodation के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप फ्रेश और नए हॉस्टल आवास के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप online application form ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये भर सकते हैं l आप नए Hostel accommodation के लिए निचे बताये गए प्रक्रिया को फ़ॉलो करें l
स्टेप 1. नए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Swayam Mahaonline Portal पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा l रजिस्ट्रेशन के लिए वेब एड्रेस https://swayam.mahaonline.gov.in/ को अपने ब्राउज़र (eg. Google chrome, Internet explorer, Mozilla, Firefox etc.) में खोलें l
वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा l रिफरेन्स के लिए आप निचे चित्र देखें l आप registration लिंक पर क्लिक करें l
स्टेप 2. Registration का पेज खुलने पर दिए गए बॉक्स में आवश्यक जानकारी भरकर save बटन पर क्लिक कर दें l रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए तथा आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से भी लिंक होना चाहिए l E-KYC के लिए आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा l इसलिए यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं या आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं तो किसी भी आधार पंजीकरण केंद्र पर जाकर आप इसे पूरा करें तभी आप यहाँ पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे l
स्टेप 3. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉग इन आई डी (user id) और पासवर्ड आपको SMS द्वारा प्राप्त होगा जिसे आप हमेशा के लिए सुरक्षित रख लेंगे l
स्टेप 4. अब आपको पुनः होम पेज पर आना होगा और पोर्टल पर लॉग इन करना होगा l लॉग इन करने के लिए अपने Login ID और password का इस्तेमाल करना होगा l
स्टेप 5. सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद आपके पास आवेदन के दो ऑप्शन्स (Hostel and Swayam) मिलेंगे l यदि आप हॉस्टल लेना चाहते हैं तो हॉस्टल आप्शन को चुनकर आगे बढ़ें एवं अन्य आवशयक जानकरी भरकर save बटन पर क्लिक करें l
स्टेप 6. अब आपको आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना पड़ेगा l जो भी डाक्यूमेंट्स आपसे अपलोड करने को कहा जाये वे सभी स्कैन कर अपलोड कर दें l ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट JPEG या PDF फॉर्मेट में होना चाहिए और उसका साइज़ 75 KB से 100 KB के बीच होना चाहिएl
स्टेप 7. सारी स्टेप्स सफलतापूर्वक कम्पलीट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिल जायेगा और आगे भी सभी तरह के अपडेट आपको SMS के जरिये मोबाइल पर मिलता रहेगा l अंत में आप अपने आवेदन को प्रिंट कर लें l
Process for Renewal of Hostel Accommodation on Swayam Mahaonline
यदि कोई Tribal students को हॉस्टल आवास मिला है तो उसे प्रत्येक वर्ष रिन्यूअल कराना होता है जब तक उन्हें रहना है l Hostel Accommodation के रिन्यूअल के लिए Swayam Mahaonline के पोर्टल पर लॉग इन कर आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर दें l यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि रिन्यूअल के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना है बल्कि प्रथम आवेदन के समय प्राप्त लॉग इन ID और password के जरिये ही लॉग इन कर आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करना है l यदि पहले से हॉस्टल में रह रहा विद्यार्थी रिन्यूअल के लिए नया रजिस्ट्रेशन करता है तो उनका आवेदन रिजेक्ट हो जायेगा l
Read Also- How to register and study on SWAYAM?
हॉस्टल में प्रवेश हेतु आवेदन करने संबधी ध्यान देने वाली मुख्य बातें-
- हॉस्टल या स्वयं योजना में प्रवेश के लिए छात्र के पास आधार अवश्य होना चाहिए l यह सुनिश्चित कर लें कि आपका आधार निलंबित नहीं है l यदि आधार निलंबित है तो उसे पंजीकृत करना अनिवार्य है l
- ऑनलाइन आवेदन करते समय नाम अन्य डाक्यूमेंट्स से बिल्कुल मैच करना चाहिए l
- आवेदक को आवेदन करते समय अपना स्वयं का मोबाइल नंबर प्रयोग करना चाहिए l
- ऑनलाइन आवेदन में जिस मोबाइल नंबर का प्रयोग करेंगे वही नंबर आधार के साथ भी पंजीकृत होना चाहिए l इससे छात्र के सत्यापन में आसानी होती है l
- छात्र आवेदन में अपना सक्रिय बैंक खाता ही भरें l तथा यह भी सुनिश्चित करें कि बैंक खाता आधार से लिंक है l यदि बैंक खाता निष्क्रिय होगा तो योजना का लाभ लेने में परेशानी होगी l
- आवेदन में सभी जानकारी सही-सही भरें l आवेदन भरते समय किसी भी गलती के लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे l
- आवेदन के समय डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए original documents का स्पष्ट स्कैन कॉपी अपलोड करें l
- हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया एवं आवेदन की स्थिति जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट को विजिट करते रहें l
Do you need to visit the Hostel or College for submission of documents?
हाँ l अगर आपने हॉस्टल में एडमिशन के लिए आवेदन करा है तो संबंधित हॉस्टल में और यदि आपने स्कूल या कॉलेज के लिए Swayam आप्शन को चुना है तो संबधित स्कूल या कॉलेज में अपने आवेदन का कॉपी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ अवश्य जमा करेंगे l
Related- Swayam Prabha Channel for Education
What if you forget swayam mahaonline password?
अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो एक नया पासवर्ड बना सकते हैं l इसके लिए आप लॉग इन पेज पर जाएँ और “forgot password” आप्शन पर क्लिक करें l क्लिक करने के बाद दिए गए बॉक्स में User Name या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें l आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP जायेगा जिसका इस्तेमाल कर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं l
Tribal Development Department के इस वेबसाइट को बिल्कुल user friendly बनाया गया है जिसे इस्तेमाल करना काफी सहज है l फिर भी यदि आवेदन करने में कोई समस्या आये तो आप स्क्रीनशॉट के साथ tddhostelhelp@gmail.com पर भेज दें जिससे कि उत्पन्न समस्या का समाधान किया जा सके l
Final Words for Tribal Development Department
हमें उम्मीद है कि आदिवासी विकास विभाग (Tribal Development Department) द्वारा विकसित यह "Swayam Mahaonline" पोर्टल की हिंदी में यह जानकारी महाराष्ट्र के आदिवासी विद्यार्थियों के साथ ही अन्य सभी लोगों के लिए जरुर हेल्पफुल रहा होगा l यदि यह जानकारी आपको पसंद आये तो इसे अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी जरुर शेयर करें l इस पोस्ट से संबंधित मन में कोई विचार हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें l
हम mahadbt से post matric scholarship और vocational maintenance allowance के लिए स्वंयम के साथ आवेदन कर सकते है क्या?
जवाब देंहटाएंFeedback form
जवाब देंहटाएंnot open in mobile problem
Swayam application ke liye hr saal pass hona chahiye kya?
जवाब देंहटाएंSwayam hi yojna keva chalu honar sir
जवाब देंहटाएंRoom geun rahat sir
Plz plz i requested you,. Hostel website phir se start kre
जवाब देंहटाएंWhat is the last date for applying to swayam mahaonline in current academic year please tell 🙏
जवाब देंहटाएंSir, please 4 diwas sathi pandit dindayal upadhyay swayam yojana chalu kran sir please
जवाब देंहटाएंMajha application number delete jala ahe sir Mala application number massage Kara. Please sir
जवाब देंहटाएंMedical certificate format
जवाब देंहटाएं