Mahadbt क्या है? What Is Mahadbt MahaIT?
इस Maha Online पोर्टल के जरिये प्रत्यक्ष लाभ का अभूतपूर्व विस्तार किया गया है जिसमें Direct Benefit Transfer (DBT) का लाभ गरीब, वंचित एवं योग्य लोगों तक पहुँचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने Mahadbtmahait वेबसाइट का निर्माण किया है जिसे mahadbtmahait.gov.in पर देखा जा सकता है l
यह आर्टिकल आपको mahadbt portal पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध mahadbt scholarship के लिए mahadbt registration एवं mahadbt login की पूरी जानकारी सरल हिन्दी भाषा में देगा l
इस Mahaonline पोर्टल को Aaple Sarkar Mahadbt के नाम से भी जाना जाता है l इसका लक्ष्य सरकारी वितरण प्रणाली में सुधार लाना, सूचनाओं एवं निधियों का तेज एवं सरल प्रवाह, कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों का सटीक लक्ष्यीकरण एवं डुप्लीकेशन रोकना और लीकेज को कम करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करना है l
MahaDBT पोर्टल की विशेषताएँ –
महाडीबीटी पोर्टल की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –
- महाराष्ट्र क्षेत्र के नागरिक राज्य प्रायोजित छात्रवृति योजनाओं के लिए कहीं से भी, कभी भी Online Application Form भर सकते हैं l
- नागरिक Application Tracking module के जरिये अपने आवेदन की स्थिति Application ID डालकर देख या ट्रैक कर सकते हैं l
- आसानी से वेरिफिकेशन के लिए Supporting Documents अपलोड कर सकते हैं जैसे कि – मार्कशीट, TC सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र आदि l इससे पारदर्शिता भी बनी रहती है l
- आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में SMS और E-mail अलर्ट प्राप्त होते हैं l
- पंजीकृत आवेदकों को आधार से लिंक बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ का वितरण होता है l
- Sanctioning Authority द्वारा आवेदन प्रक्रिया का आसान से अनुमोदन होता है l
- पोर्टल पर रोल-बेस्ड यूनिक लॉगइन आईडी और पासवर्ड का निर्माण होता है l
- विभाग / राज्य सरकार या दोनों द्वारा छात्रवृत्ति की निगरानी में पारदर्शिता बनी रहती है l
Scholarship Lists Available On MahaDBT
Mahadbt Portal पर 10 से अधिक विभागों द्वारा लगभग 40 से अधिक पोस्ट
मैट्रिक स्कालरशिप उपलब्ध हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है l नीचे उन
सभी विभागों द्वारा उपलब्ध Scholarship Scheme की लिस्ट दी जा रही हैं l
Social Justice and Special Assistance Department
- Government of India Post-Matric Scholarship
- Post-Matric Tuition Fee and Examination Fee (Freeship)
- Maintenance Allowance for student Studying in professional courses
- Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Merit Scholarship
- Post-Matric Scholarship for persons with disability
Tribal Development Department
- Post Matric Scholarship Scheme (Government Of India )
- Tuition Fee & Exam Fee for Tribal Students ( Freeship)
- Vocational Education Fee Reimbursement
- Vocational Education Maintenance Allowance
Directorate of Higher Education
- Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Scheme
- Assistance to Meritorious Students scholarship - Junior Level
- Education Concession to the Children of Ex-Servicemen
- Eklavya Scholarship
- State Government Open Merit Scholarship
- Scholarship to Meritorious students possessing Mathematics /Physics
- Government Vidyaniketan Scholarship
- State Government Daxshina Adhichatra Scholarship
- Government Research Adhichatra
- Education Concession to the Children Freedom Fighter
- Jawaharlal Nehru University Scholarship
- Assistance to Meritorious Students scholarship - Senior Level
- Dr. Punjabrao Deshmukh Vasatigruh Nirvah Bhatta Yojna (DHE)
Directorate of Technical Education
- Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna(EBC)
- Dr. Panjabrao Deshmukh Vastigruh Nirvah Bhatta Yojna(DTE)
School Education and Sports Department
- Open Merit Scholarships in Junior College
- Merit Scholarships for Economically Backward Class Students
OBC, SEBC, VJNT & SBC Welfare Department
- Post Matric Scholarship to VJNT Students
- Tuition Fees and Examination Fees to VJNT Students
- Payment of Maintenance Allowance to VJNT and SBC Students Studying in Professional Courses and Living in Hostel Attached to Professional Colleges
- Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Merit Scholarship for students studying in 11th & 12th standard of VJNT & SBC category
- Post Matric Scholarship to OBC Students
- Post Matric Scholarship to SBC Students
- Tuition Fees and Examination Fees to OBC Students
- Tuition Fees and Examination Fees to SBC Students
Directorate of Medical Education and Research
- Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scheme
- Dr. Panjabrao Deshmukh Hostel Maintenance Allowance
Minority Development Department
- State Minority Scholarship Part II (DHE)
- Scholarship for students of minority communities pursuing Higher and Professional courses(DTE)
- Scholarship for students of minority communities pursuing Higher and Professional courses(DMER)
Directorate of Art
- Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna(EBC)
- Dr. Panjabrao Deshmukh Vasatigruh Nirvah Bhatta Yojna (DOA)
Mahatma Phule Krishi Vidyapeeth, Rahuri
- Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna(EBC)
- Dr. Panjabrao Deshmukh Vasatigruh Nirvah Bhatta Yojna (AGR)
Maharashtra Animal and Fishery Sciences University(MAFSU)
- Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti Yojna(EBC)
- Dr. Panjabrao Deshmukh Vasatigruh Nirvah Bhatta Yojna (MAFSU)
How To Do Online Registration For MahaDBT?
Aaple Sarkar Mahadbt पोर्टल से उपरोक्त किसी भी छात्रवृति के लिए आवेदन
करने से पहले आवेदक को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा l
MahaDBT Registration के लिए आप नीचे बताये गए प्रक्रिया को फ़ॉलो करें –
स्टेप 1. सबसे पहले आप MahaDBT का ऑफिसियल वेबसाइट
https://mahadbtmahait.gov.in
ओपन करें l
स्टेप 2. होम पेज पर दाहिने साइड दिया गया
New Applicant Registration लिंक पर क्लिक करे l
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन पेज खुलने पर दिए गए बॉक्स
Applicant Name, User Name, Password, Confirm Password, Email ID और
Mobile Number को भरे l ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का OTP वेरिफिकेशन अवश्य
करें l
स्टेप 4. उपरोक्त सभी स्टेप्स पूर्ण कर Register बटन पर क्लिक कर दें
l
अब आप mahadbt पोर्टल पर रजिस्टर हो गए हैं l अपना User Name और
Password सुरक्षित रख लें l ये दोनों ही चीजें आपको SMS और ईमेल पर भी भेज
दी जाएगी l
How To Do MahaDBT Login?
MahaDBT पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन कर सकते हैं l इसके लिए
पोर्टल के दाहिने साइड दिए गए Applicant Login लिंक पर क्लिक करें l
लॉग इन पेज खुलने पर दिए गए बॉक्स में अपना User name एवं
Password डालें l ये दोनों ही चीजें आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त रखा होगा l
अब आप सिक्यूरिटी वेरिफिकेशन के दिए गये चित्र से टेक्स्ट को बॉक्स में लिखें
l
उपरोक्त तीनों स्टेप पूर्ण करने के बाद Login Here बटन पर क्लिक करें l
अगर आप अपना User name और Password में कुछ भी भूल जाते हैं तो दिए
गए लिंक Forgot Password और Forgot User Name से रिकवरी कर सकते
हैं l
Profile Creation On MahaDBT
MahaDBT पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल पूर्ण करना होगा
l यह अतिआवश्यक है l प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आपके पास आधार नंबर जरुर होना
चाहिए l बिना आधार नंबर के आप किसी भी Scholarship Scheme का लाभ नहीं ले
पाएँगे l
प्रोफाइल डिटेल्स के अंतर्गत आपका
Personal Information, Address Information, Other Information, Current
Course, Past Qualification एवं Hostel Details
की जानकारी मांगी जाती है l
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आप Save बटन पर क्लिक कर दें l अब आप
Mahadbt Scholarship Form भरने के योग्य हो चुके हैं l
How To Apply For Mahadbt Scholarship On Mahadbtmahait Gov In
Post Matric Scholarship के लिए Mahadbtmahait Gov पोर्टल पर ढेर
सारे scheme मौजूद हैं l आप अपने योग्य Scholarship के लिंक पर
क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं l
उदहारण के लिए अगर आप Government of India Post-Matric Scholarship के लिए
आवेदन करना चाहते हैं तो इससे संबंधित सभी प्रकार के डिटेल जैसे कि –
Benefits, Eligibility, Required Documents आदि की जानकारी वेबसाइट पर
मौजूद हैं l यदि आप योग्य हैं तो उसी पेज पर नीचे एवं दाहिने साइड
Login to apply बटन मिल जायेगा जिसपर क्लिक कर आप Scholarship के
लिए आवेदन कर सकते हैं l
Mahadbt Scholarship के लिए आवेदन करने का एक दूसरा तरीका यह भी है कि जब
आप पोर्टल पर Login करेंगे और यदि आपने अपना प्रोफाइल 100% भर रखा है तो
आपके लिए उचित स्कीमों का लिस्ट दिखेगा l आप उनमें से अपने योग्य स्कीम को चुनें
और अप्लाई कर दें l आप चाहे तो एक से अधिक स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं l
Related Post -
Bharat Ke Veer Website एवं App की जानकारी हिन्दी में
l
General FAQs Related To MahaDBT?
Q. What is MahaDBT?
MahaDBT
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ई-स्कॉलरशिप, पेंशन, आपदा इत्यादि जैसी विभिन्न सामाजिक
कल्याण योजनाओं के लाभों और सब्सिडी को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में
स्थानांतरित करने के लिए शुरू किया गया एक पोर्टल है l
Q. Who can apply for Mahadbt scholarship?
Mahadbt scholarship के लिए महाराष्ट्र राज्य के सभी विद्यार्थी अप्लाई कर
सकते हैं l प्रत्येक Scholarship के लिए उनसे संबंधित
eligibility creteria वेबसाइट पर उपलब्ध हैं उसे जरुर पढ़ें l
Q. How to apply for Mahadbt scholarships?
Mahadbt Scholarships के लिए विद्यार्थियों को Mahadbt Gov के
वेबसाइट
https://mahadbtmahait.gov.in
पर लॉग इन कर दिए गए निर्देशों के तहत अप्लाई करना चाहिये l
Q. What is the last date of Mahadbt scholarship?
Mahadbt scholarship के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रायः प्रत्येक साल 1
अगस्त से शुरू होता है l आवेदन की Starting Date और Last Date की
जानकारी के लिए कृपया Mahadbt के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहें
l
Q. Do I need Aadhaar to get my MahaDBT sholarship?
हाँ, MahaDBT scholarship के लिए आधार नंबर जरुरी है l आधार से लिंक बैंक
खाते में सीधे रकम भेज दी जाती है l
Q. How can I check my Mahadbt redeem status?
Mahadbt redeem status चेक करने के लिए पोर्टल पर लॉग इन करें एवं
Application tracking menu में जाकर Application ID डालें l इससे
आपके आवेदन की वर्तमान status का पता चल जायेगा l
Q. What is GRN number in scholarship?
GRN मतलब General Registration Number. सभी स्कूलों के पास अपना
GRN number और UIDSE नंबर होता है l आवेदक को GRN के लिए
अपने स्कूल से संपर्क करना चाहिए l
Q. What is post matric scholarship?
Post matric scholarship का मतलब है matric या
secondary लेवल के बाद की पढाई के लिए ली जाने वाली scholarship.
यह भी पढ़ें -
Short Life Story Of Mahatma Gandhi
Share This Article
Add Comments