UP BTC Result 2019 1st Semester Released
UP DELED के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है l अगर आप UP BTC Result 2019 1st Semester को चेक करना चाहते हैं तो हम यहाँ आपको full steps जानकारी देने जा रहे हैं l
About UP DELED
उत्तर प्रदेश के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत लाखों अभ्यर्थी प्रत्येक वर्ष नामांकन कराते हैं ताकि कोर्स करने के बाद वे प्रारंभिक कक्षाओं (1 से 8) में शिक्षक बनने के काबिल हो सके l इस बार भी लगभग पौने दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने BTC के लिए फॉर्म भरा था l अब UP BTC first semester result 2019 के घोषित होते ही सभी अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं l
अतः UP Deled exam result 2019 को चेक करने के लिए जो प्रक्रिया है उनकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए यह पोस्ट लिखा जा रहा है l
How to Check UP Deled result 2019 first semester?
UP D.EL.ED. 2019 result को चेक करने के लिए आपको UP Board के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा l आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है जिससे आप सीधे वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं l UP Board के ऑफिसियल वेबसाइट से DELED RESULT चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करें -
- UP Deled की ऑफिसियल वेबसाइट btcexam.in खोलें l
- होम पेज पर सत्र का चयन कर GO बटन पर क्लिक करें l
- अगला पेज खुलने पर D.EL.ED. 2018 First Semester Result (Exam Year 2019) लिंक पर क्लिक करें l
- अगला पेज खुलने पर दिए गए बॉक्स में Roll No और DOB डालें तथा Captcha Value भरे l
- अब Search बटन पर क्लिक करें l
- क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जायेगा जिसे आप प्रिंट कर लें l
Final Word
आप उपरोक्त प्रक्रियाओं को फ़ॉलो कर UP DElED First Semester Result 2019 को चेक कर सकते हैं l यहाँ नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी हैं जिसे आप क्लिक कर सीधे रिजल्ट पेज पर पहुँच जायेंगे l इसके अतिरिक्त आप हमारे वेबसाइट से NIOS deled result 2019 की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं l और यदि अन्य सरकारी रिजल्ट की जानकारी चाहिए तो आप sarkari result page पर जा सकते हैं l
Direct Link- Click Here to Check UP DElED Result 2019 first Semester
इस पोस्ट से संबंधित अपने सवाल आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखें l इस जानकारी को अपने अन्य दोस्तों तक शेयर भी करें l
Best of Luck!