WHAT IS WBA ? (WBA क्या है ? )
WBA अर्थात WORKSHOP BASED ACTIVITIES जिसे हिंदी में कार्यशाला आधारित गतिविधियाँ भी कहते हैं NIOS DELED का PRACTICAL COURSE है जिसको करने के बाद आप सही मायने में आप एक दक्ष व्यावसायिक शिक्षक बन सकते हैं l यह कार्यक्रम आपके STUDY CENTRE पर आयोजित किया जायेगा जहाँ विशेषज्ञों, समकक्ष समूहों तथा अन्य लोगों से परस्पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्राप्त होगा l यह कार्यक्रम आपको TEACHING SKILL प्राप्त करने में तथा उनका अभ्यास करने में आपकी मदद करेगा l
WBA कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
यह WBA आपके STUDY CENTRE पर आपके CENTRE COORDINATOR द्वारा आयोजित किया जायेगा l इसके लिए NIOS के द्वारा एक SCHEDULE जारी किया जायेगा l इसकी सूचना आपको अलग से दी जाएगी l
WBA कितने दिन का होगा ? क्या यह अनिवार्य है ?
यह WBA आपके DELED के दो साल के कोर्स में 24 दिनों का होगा l अर्थात आपको प्रत्येक वर्ष 12 दिनों का WBA करना है l यह WBA 100% अनिवार्य है यानि आपको 12 दिनों में एक भी दिन अनुपस्थित नहीं होना है l बारह दिनों के इस कार्यक्रम के लिए 4 CREDIT और 100 अंक निर्धारित है l आपको SECOND YEAR के लिए भी हुबहू यही चीजें लागू होगी l
WBA में आपको क्या करना होगा ?
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है , इस कार्यशाला में आपको विषय विशेषज्ञों, समकक्ष समूहों तथा वर्ग के अन्य लोगों से परस्पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा तथा आपको नए स्किल, TEACHING TRICKS AND IDEAS आपको प्राप्त होंगे साथ ही आप इन चीजों का प्रदर्शन भी करेंगे l और आपके प्रत्येक एक्टिविटी के लिए आपका RESOURSE PERSON के द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा l संक्षेप में नीचे हम आपको बता रहे हैं कि WBA में आपको क्या-क्या करना होगा -
1. Verification of school based activities (SBA) records.
2. Identification of teaching/learning points from a given topic.
3. Formulation of general objectives and learning objectives concerning Language, Mathematics, EVS and Science/Social Science.
4. Demonstration of lesson plans in various subjects by Resource Person.
5. Development of lesson plans in Language, Mathematics, EVS and Science/Social Science.
6. Development of teaching aids in different subject areas.
7. Conducting subject based achievement test.
8. Development of blue prints for unit test.
9. Conducting field visits for learning.
10. Use of ICT in teaching-learning context.
मुख्यतः आपको उपरोक्त चीजें ही wba में करना होता है , बाकि आपको अपने स्टडी सेंटर पर जो क्रियाकलाप करने को मिलेगा आप उसे ही करेंगे l आपको अपने RESOURCE PERSON के दिशा निर्देश में इस 12 दिनों के कार्यशाला को अपने स्टडी सेंटर पर ही सम्पन्न करना है l
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें l इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर भी करें l
1. Verification of school based activities (SBA) records.
2. Identification of teaching/learning points from a given topic.
3. Formulation of general objectives and learning objectives concerning Language, Mathematics, EVS and Science/Social Science.
4. Demonstration of lesson plans in various subjects by Resource Person.
5. Development of lesson plans in Language, Mathematics, EVS and Science/Social Science.
6. Development of teaching aids in different subject areas.
7. Conducting subject based achievement test.
8. Development of blue prints for unit test.
9. Conducting field visits for learning.
10. Use of ICT in teaching-learning context.
मुख्यतः आपको उपरोक्त चीजें ही wba में करना होता है , बाकि आपको अपने स्टडी सेंटर पर जो क्रियाकलाप करने को मिलेगा आप उसे ही करेंगे l आपको अपने RESOURCE PERSON के दिशा निर्देश में इस 12 दिनों के कार्यशाला को अपने स्टडी सेंटर पर ही सम्पन्न करना है l
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें l इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर भी करें l