अगर जीवन में मस्ती चाहते हो तो उसका एक ही उपाय है कि अपनी हस्ती (अहंकार) को मिटा दो l
अपनी क्षमताओं , गुणों और कर्तव्यों को राष्ट्र को समर्पित कर देना एक उच्च स्तरीय अध्यात्म साधना है l
कलियुग का बुरा समय केवल उन्हें प्रभावित करता है जो अपनी सुरक्षा में सतर्क नहीं रहते lऐसे ही कुछ मजेदार नव वर्ष 2017 के अनमोल विचार - New year hindi status के लिए हमारा ब्लॉग bookmark करें l
- किसी को कुछ देने की इच्छा हो तो आत्म-विश्वास जगाने वाला प्रोत्साहन सर्वोतम उपहार के रूप में दें l
- अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है l
- शरीर से संसार की सेवा होती रहे और मन से परमात्मा का स्मरण होता रहे , इसी में मानव जीवन की सफलता व सार्थकता है l
- परिस्थितियों को नहीं , अपनी मन: स्थिति को बदलने का प्रयास करो l
- वे माता -पिता धन्य है जो अपनी संतान के लिए उत्तम पुस्तकों का संग्रह छोड़ जाते हैं l
- धर्म वही है जिसका सुख और दुःख में समान रूप से पालन किया जाये l
- अपनी बुद्धि और पराया धन कई गुना दिखाई देता है l
- प्रिय से अप्रिय वचन सुनना बड़ा कष्टकारक होता है l
- सभी चीज सेट हो और मन अपसेट हो तो सभी बेकार है l
- कार हो या काया , 'ब्रेक' आवश्यक है l
- जो दोष बाहर से आता है उसे हम बाहर भी कर सकते हैं l
- आदमी शत्रु से सावधान रहता है, मित्र से भी सावधान रहें l
- जिसने जीभ को नहीं जीता , वह मन को भी नहीं जीत सकता l
- संसार को वही प्रकाश दे पाए हैं , जो जले हैं , तपे हैं l
- जीवन की गाड़ी में गति के साथ-साथ संयम भी चाहिए , वर्ना दुर्घटना हो जाएगी l
- आलस्य से विद्या तथा दूसरे के हाथ गया धन नष्ट हो जाता है l
- जिस समाज में श्रम की कीमत समाप्त हो जाएगी वह नष्ट हो जायेगा l
- जानकारी को ज्ञान न समझना , जानकारी हौज है , ज्ञान कुआँ हैं l
- शरीर को निरोग रखने के लिए कम खाओ , और मन को निरोग रखने के लिए गम खाओ l
- सदा साथ न रहने वाला धन के द्वारा सदा साथ रहने वाला यश अर्जित करना ही बुद्दिमान व्यक्ति का कर्तव्य है l
- पति-पत्नी जब कहीं बैठे हो तो उनके बीच मत जाओ , क्योंकि किसी तीसरे के आने से उनका बसाया प्रेम संसार उजड़ जाता है l
अगर आपके पास भी कोई hindi में मस्त line है जो दोस्तों के साथ share
करना चाहते हैं तो लिख डालिए comments के माध्यम से l साथ ही facebook , twitter
इत्यादि पर share भी करें l धन्यवाद l
Share This Article
Add Comments