Kahani: Mithya Ahankar. आज की कहानी का शीर्षक है - मिथ्या अहंकार l संक्षिप्त हिंदी कहानियाँ (Short Stories in Hindi) संसार में आज की यह संक्षिप्त हिंदी कहानी बहुत ही ज्ञानवर्धक है l
कहानी: मिथ्या अहंकार
पुराने समय की बात है l कबूतर अपने अंडे झारियों में दिया करते थे, पर लोमड़ी उनके अंडे खा जाया करती थी l दूसरे पक्षियों ने उन्हें सीख दी कि अंडे घोंसले में रखा करो l बात कबूतरों को जँची l बहुत विचार विमर्श के बाद उन्होंने चिड़ियों को घोंसला बनाने के प्रशिक्षण को देने के लिए आमंत्रित किया l चिड़ियों ने घोंसला बनाना प्रारंभ ही किया था कि कबूतर बोले – ‘’अरे ! ये तो बड़ा आसान है l हम खुद बना लेंगे l “ चिड़ियाँ वापस लौट गई, पर जब कबूतरों ने घोंसला बनाने का प्रयत्न किया तो विफल रहे l चिड़ियों को पुनः प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया l चिड़ियों ने घोंसला आधा ही बनाया था कि कबूतर बोले – “बस, चिड़ियाँ बहन ! ये तो हम पहले से ही जानते थे, आगे हम बना लेंगे l” चिड़ियाँ फिर लौट गई l इस बार प्रयास करने पर भी जब कबूतरों से घोंसला नहीं बना तो वे चिड़ियाँ को बुलाने गए, पर वे बोलीं- “जो जानता कुछ नहीं, पर मानता ये है कि मैं सब कुछ जानता हूँ, उस मूर्ख को कोई कुछ नहीं सिखा सकता l”
नासमझ कबूतर झूठे अहंकार की वजह से घोंसला बनाना नहीं सीख पाए और इसलिए आज भी
उनके घोंसले अन्य पक्षियों की तुलना में बेढब बनते हैं l
हमें उम्मीद है कि यह कहानी "मिथ्या अहंकार" जरुर आपको पसंद आया होगा l अगर आपके मन में कोई सवाल या विचार हो तो कमेंट जरुर करें l साथ ही यह लघु हिंदी कहानी सोशल मीडिया में शेयर भी करे l
अन्य हिंदी कहानियाँ (hindi kahaniya)-
Share This Article
Add Comments