महात्मा गाँधी की प्रासंगिकता
आधुनिक समाज में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता
भारतीय राजनीति में गांधीवाद की प्रासंगिकता की जाँच
महात्मा गाँधी ने अपनी राजनीति दक्षिण अफ्रीका से प्रारम्भ की l रंगभेद के विरुद्ध आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने समाज के वृहद् वर्ग को संघर्ष की चेतना प्रदान की l सत्य और अहिंसा के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के किये जनमानस को तैयार किया l
1915 ई० में भारत आने पर गाँधी जी के सामने गुलाम भारत की पीड़ित जनता थी l किसानो-मजदूरों की गहन समस्या थी l गरीबी और बेरोजगारी के बीच स्वराज्य की बुनियाद डालना कठिन था l दरिद्रता से जकड़ी जनसंख्या को स्वतंत्रता के लिए जागृत करना आसान नहीं था l
गाँधी जी ने इस समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए भारतीय जनता में नया उत्साह तथा नवीन जोश भरने का कार्य किया l सबसे पहले गाँधी जी ने चम्पारण में किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ी l गाँव-गाँव में घूम-घूम कर किसानों के दुःख-दर्द को समझा l उनकी पीड़ा को भावनात्मक रूप में अपनाया l इसका भरपूर असर हुआ और गाँधी जी देश के सर्वाधिक प्रभावी नेता बन गए l
स्वतंत्रता आन्दोलन को महात्मा गाँधी ने जन- आन्दोलन बनाया l यह उनकी नेतृत्व क्षमता का ही प्रभाव था कि कांग्रेस ने उन्हें अपना सर्वमान्य नेता मान लिया l देश की जनता ने गाँधी जी को राष्ट्रपिता, बापू इत्यादि उपनामों से प्रतिष्ठित किया l
महात्मा गाँधी ने राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए गाँवों को मजबूत बनाने पर बल दिया l उनका मानना था कि असली भारत गाँवों में निवास करता है और बिना उसके कल्याण के भारत का कल्याण सम्भव नहीं है l
गांधीजी के उस विचार को समझने की आज भी उतनी ही जरूरत है l गाँव की आधारभूत संरचना का विकास आज की अनिवार्यता है l बिना गाँव का विकास किये देश के विकास की बात करना भी बेमानी है l
गाँधी जी ने 'ग्रामोद्योग' तथा CONSTRUCTIVE PROGRAM नाम की अपनी रचनाओं में गाँवों को स्वनिर्भर बनाने की प्रक्रिया पर विचार किया l कृषि के साथ हस्तशिल्प को विकसित कर गाँवों में पूँजी का निर्माण किया जा सकता है l हस्तशिल्पों को बाजार से जोड़ने की जरुरत पर बल दिया गया l शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर भी गाँधी जी ने अपने विचार व्यक्त किये l
CONCLUSION
हमें उम्मीद है कि "महात्मा गाँधी की प्रासंगिकता" पर यह लेख आपको जरुर पसंद आया होगा l गाँधी जी से संबंधित अपने विचार आप हमें कमेंट में लिखें l इस लेख को अन्य दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर भी करें l
आप निम्न आर्टिकल भी जरुर पढ़ें -