"मेरी मदद करो , बाबा !"- महिला ने विनती की l "मेरा बच्चा कई दिनों से बीमार है , कृप्या उसे देख लो l"
महिला के विनती करने पर बाबा ने गाँव के अन्दर जाकर उस बीमार बच्चे को पास लाने को कहा l तब तक गाँव के लोगों की भीड़ उनके चारों तरफ जमा हो गई , क्योंकि उनके लिए यह एक दुर्लभ नजारा था l बीमार बच्चा के पास आते ही बाबा ने उसके लिए प्रार्थना करनी शुरू की l
"क्या आपको सच में लगता है कि आपकी प्रार्थना उसकी मदद करेगी , जब सारा दवा नाकाम रही है l"- भीड़ में से एक आदमी चिल्लाया l
"तुम्हें इन सब चीजों के बारे में पता नहीं है ! तुम निहायत ही एक बेवक़ूफ़ हो !"- संत ने उस आदमी से कहा l
वह आदमी इन शब्दों से क्रोधित हो उठा l उसका चेहरा गुस्सा से गर्म और लाल हो गया l वह बौखलाहट के साथ कुछ कहने के मूड में आया ही था कि संत ने कहा - "जब एक शब्द में इतनी ताकत है कि वह तुम्हें बहुत क्रोधित और गर्म सकता है तो एक प्रार्थना में चंगा करने की शक्ति क्योँ नहीं ?"
और इस प्रकार , संत ने उस दिन दो लोगों को चंगा किया l
निवेदन-अगर आपको यह short story in hindi पसंद आया हो तो निचे दिए social button द्वारा अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें l
Share This Article
Add Comments