इन्टरनेट पर hindi typing software provide करने वाली ढेर सारी कम्पनियाँ हैं जिनमें कुछ free tools provide करती हैं तो कुछ इसके लिए बकायदा शुल्क लेती है l लेकिन मैं जो tools recommend करने जा रहा हूँ वह है google input tools जो बिलकुल free है और उपयोग करने में बहुत ही आसान l सबसे पहले आप इसे निचे दिए गए लिंक से download कर install कर लें l
इस लिंक को click करने के बाद जो पेज खुलेगा उसके दाहिने ओर language list दिया होगा जिसमें hindi choose कर लें l उसके बाद निचे google terms and conditions box होगा उसे check कर दें l अब download button पर click कर tools download और install करें l ध्यान देने वाली बात यह है कि इस tools के downloading और installation के लिए internet connection on होना चाहिए l Install होने के बाद में यह offline ही काम करता है l
जैसे ही यह tools install होगा आपके कंप्यूटर के taskbar के दाहिने कोने में show करेगा l निचे चित्र देखें l
सर्वप्रथम install होने के बाद by default language english ही show करेगा l उसी EN लिखे symbol पर click करेंगे तो आपको HI यानि hindi का option भी मिलेगा l यदि आप hindi में लिखना चाहते हैं तो HI select करें l निचे चित्र देखें l
google hindi tools के जरिये आप कुछ भी english में type करेंगे तो वह hindi में convert हो जायेगा l खाशियत यह भी है कि यदि आपने english में spell गलत भी type कर दिया है तो tools hindi में सही शब्द के लिए चार-पांच option देगा , जो सही समझ में आये उसे select कर लें l निचे चित्र देखे l
इस google input tools के जरिये आप थोड़ा सा practice करके काफी तेजी से hindi में type कर सकते हैं l इस tools के जरिये internet पर किसी भी website पर तथा offline जैसे की ms-word ,excel इत्यादि में बहुत ही आसानी से hindi में लिख सकते हैं l आशा करता हूँ कि यह लेख आपके hindi typing की समस्या को solve करने में बहुत हद तक सहायक होगा l अपनी प्रतिक्रिया comment के माध्यम से जरूर दें l
Share This Article
Add Comments